Telangana Governor During Raksha Bandhan Celebrations: हम सूर्य तक भी पहुंचने जा रहे हैं- तेलंगाना राज्यपाल
Tamilisai Soundararajan Photo Credits: IANS

हैदराबाद, 30 अगस्त: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन ने हैदराबाद में बुधवार को कहा कि हम केवल चंद्रमा तक ही नहीं पहुंच रहे हैं, हम सूर्य तक भी पहुंचने जा रहे हैं बुधवार को रक्षा बंधन के अवसर पर राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा, "हम चंद्रमा पर भी रक्षा बंधन मना सकते हैं. यह भी पढ़े: Telangana Formation Day 2023: कब है तेलंगाना स्थापना दिवस? जानें इतिहास, सेलिब्रेशन और कुछ रोचक फैक्ट!

हमें बहुत गर्व है कि भारत देश की संतान होने के नाते हम देश में, इस दुनिया में रक्षा बंधन मना रहे हैं, लेकिन हम चांद पर भी रक्षा बंधन मना सकते हैं हम चंद्रमा पर चंद्रयान उतार चुके हैं इसलिए, हमें अपने अंतरिक्ष वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व है ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए हम अपने प्रधानमंत्री के आभारी हैं अब हम सिर्फ चंद्रमा तक ही नहीं पहुंच रहे हैं, हम सूर्य तक भी पहुंचने वाले हैं यह हमारे वैज्ञानिकों की एक महान पहल है.

राज्यपाल तमिलिसाई सौंदराराजन संस्कृति फाउंडेशन (एसएफ) द्वारा आयोजित 'सैनिकों के लिए राखी' कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं अपने संबोधन के दौरान उन्होंने युवाओं को देश के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों से सीखने की सलाह दी उन्होंने कहा कि बंधन, प्रेम और स्नेह के कारण ही देश चंद्रयान-3 मिशन में सफलता हासिल कर सका देश में इतने राज्य, इतनी भाषाएं, इतनी आदतें और इतनी संस्कृतियां हैं, लेकिन हमारा गौरव यह है कि हम एकजुट हैं.

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के लिए हैदराबाद स्थित गैर सरकारी संगठन संस्कृति फाउंडेशन की सराहना की उन्होंने कहा कि जवानों की वजह से ही देश सुरक्षित है एनजीओ ने कहा कि वह भारतीय संस्कृति और लोकाचार को संरक्षित एवं बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहा है इस अवसर पर राज्यपाल ने सैनिकों और अन्य लोगों को राखी बांधी.