WB Road Accident: सिलीगुड़ी में डंपर ने स्कूटर सवार युवक को 1.5 किमी तक घसीटा, मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: File Photo)

कोलकाता, 6 जनवरी : दिल्ली के कंझावला कांड (Kanjhawala Case) की पुनरावृत्ति गुरुवार की शाम पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुई. यहां एक डंपर ट्रक की टक्कर से गिरे स्कूटर सवार को 1.5 किमी तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई. दिल्ली के कंझावला में 1 जनवरी को तड़के कार ने टक्कर मारने के बाद स्कूटी सवार 20 वर्षीय युवती को करीब 12 किमी तक घसीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

सिलीगुड़ी में स्थानीय पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ बंगाल कैंपस के सामने रात करीब 8.30 बजे हुई. गुरुवार को जब पीड़ित अनंत दास स्कूटर से घर लौट रहा था और डंपर ट्रक की चपेट में आ गया. पेशे से एक व्यापारी दास के साथ दुर्घटना उस समय हुई, जब वह बागडोगरा के एक स्थानीय व्यापारिक केंद्र से गाड़ी चलाकर सिलीगुड़ी में अपने आवास की ओर जा रहा था. यह भी पढ़ें : MHA Declares TRF as Terrorist: आतंक पर करारा प्रहार, भारत सरकार ने लश्कर के प्रॉक्सी संगठन TRF पर लगाया बैन

डंपर की चपेट में आने के बाद स्कूटर ट्रक के अंदर फंस गया, जो युवक को घसीटते हुए करीब 1.5 किमी तक ले गया. जल्द ही स्कूटर में आग लग गई, जिससे उसका शरीर झुलस गया. माटीगाड़ा स्थित स्थानीय दमकल केंद्र से दमकल की गाड़ियां जल्द ही मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पा लिया. हालांकि, तब तक दास की मौत हो चुकी थी. डंपर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.