Wayanad Landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन के हादसे में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं बड़ी संख्या में अभी लोग लापता हैं. जिनकी तलाश जारी हैं. त्रासदी के बाद राहत बचाव कार्य का आज सातवां दिन हैं. आज से सात दिन पहले पहले 30 जुलाई को सुबह तड़के वायनाड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ. देखते ही देखते चूरलमाला में रहने वाले लोग उसमें समा गए. फिलहाल NDRF, सेना समेत अन्य बचाव टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी भी मलबे से लोगों की सडी-गली लाशें निकल रही है. जिसे देखने के बाद लोगों की रूह सिहर जा रही है. क्योंकि हादसे में कुछ लोगों का पूरा परिवार का पूरा परिवार उसमें समा गया. उनके परिवार में अब कोई नहीं बचा हैं. कुछ लोगों के घरों में तो ऐसी स्थिति देखी गई. जब कुछ शवों की पहचान ना होने के साथ ही जब किसी ने क्लेम नहीं किया तो प्रशासन ने रविवार को खुद से ही उनका अंतिम संस्कार किया. यह भी पढ़े: Wayanad Landslide: वायनाड में तलाश और बचाव अभियान अंतिम चरण में, 206 लोग अब भी लापता: पिनराई विजयन
देखें वीडियो:
#WATCH | Wayanad Landslide | Kerala: Search, rescue and restoration in landslide-affected areas in Wayanad enter the 7th day, today.
The death toll stands at 308. pic.twitter.com/pgEqL3lDOk
— ANI (@ANI) August 5, 2024
हालांकि वायनाड में आई त्रासदी को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. जहां गृह मंत्रालय की तरफ से अमित शाह ने कहा कि केरल सरकार को प्रदेश में घटित होने वाली इस तरह के हादसे की बारे में चेतावनी दी गई थी.लेकिन सरकार ने उसे नजरंदाज किया.\
बयानबाजी भी शुरू:
भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि जहां भी गोहत्या होती है, वहां ऐसी घटनाएं होती रहेंगी।
आहूजा ने कहा, "2018 से हमने एक पैटर्न देखा है, जहां गोहत्या में शामिल क्षेत्रों में ऐसी दुखद घटनाएं होती रहती हैं. अगर गोहत्या बंद नहीं हुई, तो केरल में इसी तरह की त्रासदियां होती रहेंगी.