तिरुवनंतपुरम, 3 अगस्त : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि आपदा प्रभावित वायनाड में तलाश और बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में है, लेकिन 206 लोग अब भी लापता हैं. विजयन ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चलियार नदी से बरामद शवों और मानव अंगों की पहचान करने में समस्या है.
उन्होंने कहा, ''वायनाड जिले के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 215 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें 87 महिलाएं, 98 पुरुष और 30 बच्चे शामिल हैं.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि 67 शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और पंचायतें उनका अंतिम संस्कार करेंगी. यह भी पढ़ें : कुकी-जो विधायकों ने असम राइफल्स की जगह सीआरपीएफ की तैनाती के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा
विजयन ने बताया कि एक सुरक्षित क्षेत्र की पहचान की जाएगी और वहां एक टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री क्षेत्र में नष्ट हुए स्कूलों का दौरा करेंगे तथा शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा कि आपदा प्रभावित बच्चों की पढ़ाई जारी रहे.













QuickLY