Salman Khan's House Firing: फिल्म अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित ग्लैक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह फायरिंग हुई है. फायरिंग की घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बीच अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले बदमाशों का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बदमाश एक बाइक पर सवार है. उनकी पहचान ना हो सकते. दोनों अपने सिर पर हेलमेट पहन रखा है.
हालांकि सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली. उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा. सलमान खान के लिए "पहली और आखिरी चेतावनी" बताया है. उसने चेतावनी दी है कि अगली बार "गोलियां दीवारों या किसी खाली घर पर नहीं चलाई जाएंगी" यह भी पढ़े: Firing Near Salman Khan’s House: सलमान खान के घर के पास फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
Video:
#WATCH | Maharashtra: Visuals from outside actor Salman Khan's residence in Bandra where two unidentified men opened fire today morning.
(CCTV video confirmed by Mumbai Police) https://t.co/8adLwJ3mXI pic.twitter.com/B6H8qM61R2
— ANI (@ANI) April 14, 2024
बता दें कि मुंबई स्थित अभिनेता को कई धमकियों के बाद, शहर पुलिस ने सलमान खान के सुरक्षा कवर को अपग्रेड कर दिया है, साथ ही उन्हें बंदूक लाइसेंस के लिए परमिट जारी किया है और पिछले साल, अभिनेता ने अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में एक नई बुलेट-प्रूफ एसयूवी खरीदी थी.
(इनपुट आईएएनएस)