प्रयागराज: दृष्टिबाधित युवक को सरकार की तरफ से मिला स्मार्टफोन, पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी, देंखे वीडियो
पीएम मोदी व दृष्टिबाधित युवक विवेकमणि त्रिपाठी (Photo Credits ANI)

लखनऊ: पीएम मोदी (PM Modi)  शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने 26,791 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायता उपकरण वितरित किए. इस दौरान उन्होंने दृष्टिबाधित एक लड़के को स्मार्टफोन दिया तो वह भी प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहा. खास स्मार्टफोन मिलने के बाद दृष्टिबाधित विवेकमणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र के साथ सेल्फी ली. दिव्यांग युवक द्वारा सेल्फी लिए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया गया है.

बीजेपी के ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किये गए वीडियो में देखा जा सकता है. प्रयागराज में दिव्यांगों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटे जाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार की तरफ से किया गया है. जिस कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचने के बाद लोगों को संबोधित करने के बाद दिव्यांगों को सरकार की तरफ से स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. इस बीच विवेकमणि त्रिपाठी नाम का एक दिव्यांग स्टेज पर आता है. जो स्मार्ट फोन पाने के बाद खुश हो जाता है. जिसके बाद पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी लेने की बात कहता है. जिसके बाद प्रधानमंत्री उस दिव्यांग के साथ सेल्फी निकलवाते हैं. यह भी पढ़े: प्रयागराज में बने तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीएम मोदी ने दिव्यांगों को बांटे सहायता उपकरण, कहा- 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करना हमारी प्राथमिकता

देंखे वीडियो:

 

बता दें कि पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने वाले दिव्यांग युवक उत्तर प्रदेश के कुंडा का रहने वाला है. वह इलाहाबाद में पढ़ाई कर रहा  है. जिसके अंदर  प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है. खबरों की माने तो वह टीचर बनने के लिए डीएड की पढ़ाई कर रहा है. उसके बारे में कहा रहा है कि वह दृष्टिबाधित होने के बाद भी  मोबाइल धड़ल्ले से चलाता है