Video: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, पेड़ से टकराकर वाहन में लगी आग, पुलिस दंपत्ति की जलकर हुई मौत, मुजफ्फरनगर जिले की घटना

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आने से पुलिस दंपत्ति की जलकर मौत हो गई.

Credit - ( Twitter -X )

Video: मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें एक ओवरलोडेड ट्रक की चपेट में आने से पुलिस दंपत्ति की जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सुबह नई मंडी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले एनएच -58 पर एक ट्रक ने दंपत्ति को टक्कर मार दी और पति-पत्नी दोनों ट्रक के नीचे फंस गए और ट्रक भी अनियंत्रित होकर जाकर पेड़ से टकरा गया और उसके केबिन में आग लग गई.

ट्रक के केबिन में आग लगने के कारण ट्रक के नीचे फंसे पति-पत्नी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों के नाम सहारनपुर के रहनेवाले सुधीर कुमार और सोनिया बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और नीचे फंसे शवों को बाहर निकाला. ये भी पढ़े :Chhapra accident: अयोध्या से दर्शन करके लौट रहे दंपत्ति की कार में लगी अचानक आग, पति के सामने ही जिंदा जली पत्नी-Video

देखें वीडियो :

इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. बताया जा रहा है की मृतक सुधीर कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मुरादाबाद में नियुक्त थे. इस मामले में आगे की जांच जारी है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवार में शोक पसर गया है.

 

Share Now

\