जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की अक्सर खबरें आती रहती हैं. सुरक्षाबलों ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने का अभियान शुरू किया है. जिसके मद्देनजर लगातार ऑपरेशन किए जा रहे हैं. लेकिन आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के जवान उन्हें सरेंडर करने का भी मौका एक बार जरुर देते हैं. अगर सामने से आतंकी ने उनकी बातों को नजर अंदाज करते हैं और हमला करते हैं तो उसका माकूल जवाब सुरक्षाबल के जवान भी देते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को बडगाम के चंडूरा में देखने को मिला. जहां पर सुरक्षाबलों के जवानों ने एक आतंकी को समझा-बुझाकर सरेंडर करा लिया. इस दौरान कैसे सुरक्षाबल के जवान ने आतंकी को मनाया अपनी बातों में और उसे कैसे समझया कि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल मध्य कश्मीर के बडगाम में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को हथियार समेत सरेंडर कराने में कामयाब रही. इस दौरान आतंकी के पास से एके 47 हथियार भी मिला है. इस दौरान दूसरा आतंकी वहां से भाग निकला. आतंकी को सरेंडर कराने के लिए सुरक्षाबल का एक जवान आगे आया और उसे भरोसा दिलाया कि उसके उपर कोई हमला नहीं होगा. उसके बाद जवान ने फिर से कहा कि छोटू इधर आजा, कोई फायर नहीं करेगा. अपना कपड़ा पहन लो और हाथ उपर कर लो. इस दौरान का पूरा वीडियो सामने आया है. यह भी पढ़ें:- आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले और शौर्य चक्र से सम्मानित बलविंदर सिंह की गोली मार कर हत्या.
देखें VIDEO:-
Terrorist Surrenders During Operation in #Kashmir. Army officer facilitates surrender. Ignores phone call from Commander to ensure 'misguided youth' emerges from cover & surrenders. All action & audio caught on camera. Name & organisation being ascertained. Details on #IndiaFirst pic.twitter.com/nmuGuo11qH
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) October 16, 2020
बता दें कि पकड़े गए आतंकवादी का नाम जहांगीर अहमद भट्ट के तौर पर की गई है. कुछ दिनों पहले ही जहांगीर अहमद भट्ट आतंकवादी बना था. गौरतलब हो कि सशस्त्र सीमा बल (SSB) का एक जवान, जो जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में अपने कैंप से एके -47 मैगजीन के साथ भाग गया था.