VIDEO: शामली की महिला ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगी थी मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत, दूकान बंद करवाने की दी धमकी, अब हो गई मैडम सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के शामली में दो दिन पहले एक ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय ने मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत मांगी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बताया जा रहा है की अब मैडम साहिबा को सस्पेंड किया गया है.
शामली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के शामली में दो दिन पहले एक ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडेय ने मेडिकल स्टोर संचालक से रिश्वत मांगी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बताया जा रहा है की अब मैडम साहिबा को सस्पेंड किया गया है. बताया जा रहा है की प्रशासन ने अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.
महिला अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. जिसमें वे बेखौफ होकर केमिस्ट संचालक से रिश्वत मांगती है और दूकान बंद करवाने की धमकी देती है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Lucknow News: लखनऊ में घूसखोर लेखपाल गिरफ्तार, प्लॉट की पैमाइश के लिए मांगी थी ₹1 लाख की रिश्वत; एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा (Watch Video)
महिला ड्रग इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत
महिला अधिकारी के खिलाफ कई बार हुई है शिकायत
बताया जा रहा है की केमिस्ट यूनियन ने इससे पहले काफी बार इस महिला अधिकारी के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी.
वीडियो में पूरी बातचीत हुई रिकॉर्ड
महिला अधिकारी के रिकॉर्ड वीडियो में देखा जा सकता है की इस अधिकारी के साथ गया एक कर्मचारी कहा रहा है कि स्टोर संचालक ने सब्जी मंडी लगा रखी है, कभी 25 तो कभी 30 कह रहा है.इस पर वह स्टोर संचालक को धमकाते हुए कहती है उसके पास नारकोटिक्स की दवा मिली है. स्टोर में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने लायक सामान है.वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रही है कि दुकान चलानी है तो देना पड़ेगा. इसके बाद मैडम इस केमिस्ट को काफी धमकाती है और कहती है की मेरे साथ बनियागीरी मत कर, मैं बनिया नहीं हूं. मैं कैंसिल करने की रिपोर्ट बना रही हूं.