नई दिल्ली, 16 जनवरी : कोविड-19 (COVID-19) महामारी के इस समय में लगभग 41.66 प्रतिशत लोग सभी राज्यों में केन्द्र के ओवरऑल प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. यह बात आईएएनएस सी-वोटर स्टेट नेशन 2021 सर्वे में सामने आई है. इस सर्वे के अनुसार, ओडिशा में 75.02 प्रतिशत लोग केंद्र सरकार के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं, जबकि 16.4 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं और केवल 8.3 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं जो असंतुष्ट हैं. इस तरह सर्वे में केंद्र सरकार के काम को लेकर संतुष्टि का कुल स्तर 83.12 फीसदी है. इसी तरह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 60 प्रतिशत से अधिक लोग केंद्र के प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हैं.
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि पूर्वोत्तर राज्यों में 45.16 फीसदी लोग केंद्र सरकार से बहुत संतुष्ट हैं, जबकि 38.93 फीसदी कुछ हद तक संतुष्ट हैं, कुल मिलाकर संतुष्टि का नेट स्तर 68.93 फीसदी है. हालांकि तमिलनाडु और पंजाब में केंद्र का प्रदर्शन नकारात्मक है. पंजाब एकमात्र ऐसा राज्य है जो केंद्र सरकार से बेहद असंतुष्ट है, यहां यह प्रतिशत -30.9 है. उत्तर प्रदेश में भी स्थिति ऐसी ही है, यहां 40.23 फीसदी लोग केंद्र से संतुष्ट हैं, लेकिन 42.15 फीसदी लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं. केरल में भी 41.08 प्रतिशत लोग केंद्र सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं. हरियाणा में 39.55 प्रतिशत लोग केंद्र के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं, जबकि 32.1 प्रतिशत लोग बहुत संतुष्ट हैं और 25.44 प्रतिशत लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं.
जम्मू-कश्मीर में 43.64 फीसदी लोग केंद्र सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं, 22.79 फीसदी लोग कुछ हद तक संतुष्ट हैं और 30.88 फीसदी लोग इससे असंतुष्ट हैं. पूरे देश को लेकर बात करें तो 41.66 प्रतिशत लोग केंद्र से बहुत संतुष्ट हैं, वहीं 24.67 प्रतिशत कुछ हद तक संतुष्ट हैं और 29.83 प्रतिशत लोग इससे संतुष्ट नहीं हैं. बता दें कि देश के 30 हजार से ज्यादा उत्तरदाताओं के बीच किए गए इस सर्वे में सभी 543 लोक सभा क्षेत्र को शामिल किया गया है.