नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नवी मुंबई (Navi Mumbai) स्थित वाशी (Vashi) के एपीएमसी (APMC) मार्केट को बंद करा दिया गया है. जी हां एपीएमसी मार्केट में एक व्यापारी के कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट सकारात्मक आने के बाद ऐसा निर्णय लिया गया है. खबर के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज का एपीएमसी मार्केट में मसालों की दुकान थी. कोरोना पीड़ित व्यापारी मुंबई के सायन क्षेत्र में रहता है. खबर के अनुसार इस व्यक्ति ने हाल ही में एक निजी लैब में अपना ब्लड टेस्ट कराया था जिसका रिपोर्ट गुरूवार यानि आज आया है.
बता करें महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां अबतक इस वायरस की वजह से 72 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य में अब भी 1135 सक्रिय मरीज हैं. राज्य में स्थित लोगों के लिए राहत भरी खबर यह कि इस महामारी से 117 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Fact Check: कोरोना वायरस फैलाने के लिए सब्जियों और फलों पर लगाया जा रहा थूक, जानें वायरल ऑडियो का सच
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत का आकड़ा बढ़कर 169 हो गया है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए लेटेस्ट आकड़ें के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 591 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 20 लोगों की मौत हुई है. भारत (India) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5865 हो गई है, जिनमें 5218 सक्रिय मामले हैं, 478 ठीक हो गए हैं और 169 लोगों की जानें जा चुकी है.