Varanasi School Closed: महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते वाराणसी में 14 फरवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
Traffic Jam To Mahakumbh| PTI

वाराणसी: महाकुंभ के दौरान वाराणसी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और बढ़ते ट्रैफिक जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है. अब कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 14 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे और इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी. वाराणसी के नगरीय क्षेत्र में सभी सरकारी, निजी, सहायता प्राप्त और सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. ऑनलाइन मोड में ही पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो. प्रशासन ने यह कदम आवागमन की असुविधा और छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उठाया है.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज जंक्शन यात्रियों की भीड़ के कारण बंद? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया सच.

महाकुंभ के कारण हर दिन लाखों श्रद्धालु बनारस पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर भारी दबाव बढ़ रहा है. मंदिरों, गंगा घाटों और प्रमुख मार्गों पर अत्यधिक भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था चरमराने लगी है. छात्रों और अभिभावकों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी, इसलिए प्रशासन ने स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया.

पहले भी बढ़ाई गई थीं छुट्टियां

शुरुआत में स्कूलों को 5 फरवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. फिर इसे 8 फरवरी तक बढ़ाया गया और अब 14 फरवरी तक की घोषणा कर दी गई है. यदि महाकुंभ में भीड़ और ट्रैफिक का दबाव बढ़ता रहा, तो छुट्टियों को और आगे बढ़ाया जा सकता है.

प्रयागराज स्टेशन नहीं रहेगा बंद

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज स्टेशन बंद होने की खबरों को महज अफवाह करार देते हुए सोमवार को कहा कि क्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू और सुव्यवस्थित तरीके से हो रहा है. वैष्णव ने यहां रेल भवन में मीडिया से कहा कि श्रद्धालुओं को स्टेशन बंद होने की अफवाहों पर भरोसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर रेलगाड़ियों का परिचालन सुचारू और बहुत सुव्यवस्थित है. रेलवे राज्य प्रशासन के साथ बहुत ही समन्वित तरीके से काम कर रहा है.’’