Uttarakhand: पहाड़ों से लेकर मैदानों तक उफान पर नदियां, श्रीनगर में खौफनाक हुई अलकनंदा
उफान पर नदियां (Photo: ANI)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में तेज बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पहाड़ी हिस्सों से लेकर मैदानों तक में नदियों का जलस्तर बेहद बढ़ गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सभी छोटी बड़ी नदियां खौफनाक रूप ले चुकी हैं. ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान तक पहुंचने से प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. अलकनंदा, मंदाकिनी, धौलीगंगा सभी नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं. Weather Update: यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मुरादाबाद में सड़कें हुईं जलमग्न.

बारिश के कारण श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल में भी अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. बढ़ते जल स्तर और नदी में आ रहे मलबे को देखते हुए लोगों में दहशत है. अलकनंदा के बढ़ते जलस्तर के असर से ऋषिकेश में गंगा उफान पर है.

सोशल मीडिया पर नदियों के तेज प्रवाह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. श्रीनगर में अलकनंदा का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने भी शेयर किया है.

उफान पर अलकनंदा

मौसम विभाग ने 19 जून को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, गरज के साथ बिजली गिरने और पहाड़ों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.

लगातार बारिश की गतिविधियों के चलते राज्य के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में तापमान का स्तर सामान्य से कम से कम तीन से छह डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. देहरादून में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड में तापमान का स्तर सामान्य से नीचे बना रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि 20 जून से मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा.