नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं. कई इलाकों में सड़कें पानी से डूब चुकी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. इससे नदियों का जलस्तर और बढ़ने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र ने शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और आसपास के इलाकों जैसे अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की है. Monsoon 2021: दिल्ली, उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के लिए करना होगा इंतजार: IMD.
आईएमडी ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में वीकेंड के दौरान भारी बारिश जारी रहेगी. कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश की भी संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. एनसीआर में भी गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है.
मुरादाबाद में बाढ़ जैसे हालात
#WATCH | Roads waterlogged in UP's Moradabad as the city continues to receive heavy rainfall pic.twitter.com/FoRNTDFq4H
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2021
भारी बारिश से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सड़कों पर पानी भर गया. न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो भी जारी किया है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़कें नदी में तब्दील हो चुकी हैं. हर जगह पानी ही पानी हो चुका है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.