Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है, शहर या पहाड़ आए दिन लगातार बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं. और कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. वहीं यात्रा सीजन शुरू होते ही पहाड़ों में दुर्घटनाएं की खबर लगातार सामने आ रही हैं.
ताजा मामला गोविंदघाट चमोली से हैं जहां यात्रियों से भरी बस अचानक जेपी चट्टान से थोड़ी दूर रोड से डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई. यह भी पढ़े: Uttarakhand Bus Accident: यमुनोत्री हाईवे पर बस खाई में गिरी, 24 की मौत, पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुंचकर राजस्थान बस संख्या आरजे06पीए 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान यात्रियों जो बस के अन्दर फंसे कुल 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकाला, यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया।