उत्तराखंड और हिमाचल में आफत की बारिश- उत्तरकाशी में फटा बादल, मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे ब्लॉक, अगले 24 घंटे भारी
उत्तराखंड और हिमाचल में आफत की बारिश (Photo Credit- ANI/Twitter)

भारी बारिश एक बार फिर पहाड़ी राज्यों पर आफत बन कर आई है. शनिवार से हो रही बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल में जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. इस बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) से बादल फटने की खबर आ रही है. राज्य के उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक स्थित माकुड़ी इलाके में भारी बारिश हो रही है. इसी बीच वहां बादल फट गया, और मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं. इस बीच उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने कहा "जिले में रहत और बचाव कार्य के लिए  एसडीआरएफ, रेडक्रॉस, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को भेजा गया है.  कई अन्य जगहों से भी भूस्खलन की खबरें आ रही हैं.

दोनों राज्यों में जगह-जगह सड़कें अवरुद्ध हैं. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कैंपटी-यमुनोत्री मार्ग भारी भूस्खलन के बाद बंद हो गया है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को हटाने में जुटा है. बारिश के चलते जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं और भूस्खलन हो रहा है.  वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भूस्खलन, बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. रिब्बा और किन्नूर इलाकों में भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे-5 पूरी तरह से बंद हो गया है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बादल फटा, मां-बेटे की मौत, कई मवेशी भी बहे

उत्तरकाशी में आफत की बारिश-

हिमाचल में भारिश से हाहाकार-

उत्तराखंड में नदियां उफान पर-

अलकनंदा, पिण्डर, धोली,नंदाकनी, बालखिला नदियां उफान पर हैं. गंगोत्री राजमार्ग चुंगी-बड़ेथी के पास मलबा और पत्थर आने से बंद हो गया है. वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच भूस्खलन का खतरा देखते हुए यात्रियों को पड़ावों पर रोका गया है. सुबह 8 बजे तक गौरीकुंड से 230 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया था. बारिश के चलते रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर बना पुराना झूला पुल टूटा गया है.

बद्रीनाथ और यमुनोत्री मार्ग जगह-जगह अवरुद्ध- 

उत्तराखंड के नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है. यमुनोत्री हाईवे ओजरी डबरकोट में भी बंद हो गया है. यमुना नदी के साथ-साथ सहायक नदियां उफान पर हैं. चमोली जिले में भी भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड़ और पीपलकोटी से टंगणी मे अवरुद्ध हो गया है. उत्तराखंड के बांसवाड़ा, बद्रीनाथ, लंगासु समेत कई जगह से भूस्खलन की भी खबरें हैं.

मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे बंद-

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के चलते मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है. ब्यास नदी का जलस्तर खरे के निशान से ऊपर चला गया है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार भारी बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के बाकी हिस्सों में भी आज लगातार बारिश होगी.

नेशनल हाईवे बंद-

अगले 24 घंटे भारी- 

उत्तराखंड और हिमाचल के लिए अगले 24 भारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार उत्तराखंड में देहरादून के साथ नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों में बहुत भारी बारिश हो सकती है. हरिद्वार, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. हिमाचल प्रदेश के रिब्बा, किन्नौर, मंडी, कुल्लू के लिए चेतावनी जारी की गई है.