Kanwar Yatra 2021: कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार का फैसला, इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द
कांवड़ यात्रा (Photo Credits PTI)

देहरादून: उत्तर भारत की सबसे बड़ी यात्रा कांवड़ (Kanwar Yatra)  कोरोना महामारी के कारण पिछली साल की तरह इस साल भी रद्द कर दी गई है. हालांकि अब तक उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) कांवड़ यात्रा निकालने के लिए इजाजत देगी. लेकिन मंगलवार को सरकार एक बैठक के दौरान फैसला लेते हुए कांवड़ यात्रा को कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए इस साल भी रद्द कर दी है. ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

वहीं सरकार के इस फैसले से पहले इंडियन मेडिकल असोसिएशन (IMA)  ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को चिट्ठी लिखकर कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर इस साल कांवड़ यात्रा को रद्द करने का आग्रह किया है. पत्र में महामारी की तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विशेषज्ञों की चेतावनी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाते हुए, आईएमए के राज्य सचिव अमित खन्ना ने उनसे कांवड़ा यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं देने का आग्रह किया. यह भी पढ़े: COVID-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने किए इंतजाम, इलाज के लिए तैयार हो रहा है सीएम आवास

कोरोना महामारी के चलते कांवड़ यात्रा रद्द:

बता दें कि लगभग एक पखवाड़े तक चलने वाली कांवड़ यात्रा सावन महीने की शुरुआत से लेकर तकरीबन 15 दिन तक चलती है. जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लाखों कांवड़िए गंगा का पवित्र जल लेने के लिए हरिद्वार में जमा होते हैं. लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी सरकार के इस फैसले के बाद कांवड़ यात्रा लोग नहीं निकाल पायेंगे.