सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की जनता को दे रहे हैं बड़ा तोहफा, 'नि:शुल्क जांच योजना' से हर किसी को मिलेगा बेहतर स्वास्थ्य
सीएम पुष्कर सिंह धामी (File Photo)

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार राज्य की जनता को एक नायाब तोहफा देने जा रही है. राज्य में 'नि:शुल्क जांच योजना' शुरू हो रही है. मंगलवार 17 अगस्त को सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) नि:शुल्क जांच योजना की शुरुआत करेंगे. यह कार्यक्रम 17 अगस्त मंगलवार यानी आज दोपहर 1 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय, देहरादून में होगा. इस कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और विधायक खजान दास भी मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित होगा अन्नोत्सव, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश.

राज्य सरकार ने बताया कि अब जनता जिला अस्पतालों में चन्दन हेल्थकेयर लि. की सहभागिता द्वारा संचालित नि:शुल्क जांच योजना का उठा सकती है. जांच के लिए सिर्फ आधार कार्ड के जरूरत होगी.

नि:शुल्क जांच योजना का लाभ उठाने के लिए किसी भी जिला अस्पताल में अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं. योजना के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए जनता टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकती है.

योजना की विशेषताएं

  • आम जनमानस के लिए डायग्नोस्टिक परीक्षण की सुविधा
  • सही जांच के आधार पर त्वरित उपचार
  • संपूर्ण स्वस्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता
  • स्वस्थ्य सेवाओं की बेहतर गुणवत्ता

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 15 अगस्त को कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. सीएम ने कहा, प्रदेश में डबल इंजन की सरकार केवल इन कार्यों में सफल ही नहीं बल्कि निर्धारित समय में लक्ष्य को हासिल करने का कीर्तिमान भी स्थापित करेगी. उन्होंने कहा, उत्तराखंड को देश का सबसे विकसित एवं समृद्ध प्रदेश बनाना हमारा संकल्प है.

मुख्यमंत्री धामी ने ऑनलाइन पढ़ाई को सुगम बनाने के लिए भी एक बड़ी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया हमारी सरकार प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं को निःशुल्क मोबाइल टैबलेट प्रदान करेगी. इन मोबाइल टैबलेट्स में सभी शिक्षण सामग्री पहले से उपलब्ध रहेगी जिससे उन्हें पढ़ाई में सुविधा होगी.