शर्मनाक: रेप करने में नाकाम होने पर छात्रा को पेट्रोल डालकर जलाया, अस्पताल में हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

देश में इन दिनों महिलाओं के साथ दुराचार संबंधी घटनाओं में काफी तेजी से वृद्धि हो रहा है. इसका ताजा उदारण उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले में देखने को मिला है. जी हां गत रविवार को जब एक छात्रा परीक्षा देकर घर के लिए लौट रही थी, उसी समय रास्ते में गहड़ गांव निवासी मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा. कुछ देर बाद एक सुनसान जगह पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी, और छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया.

जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को जिला अस्पताल पौड़ी के लिए रवाना किया. यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया लेकिन स्वास्थ में कोई सुधार न होने पर उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. यहां पर भी डॉक्टरों को निरासा हाथ लगी. आखिरकार सात दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद आज छात्रा ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- गुड़गांव स्टूडेंट मर्डर केस: स्कूल की मान्यता रद्द कराने के लिए अदालत पहुंचे बच्चे के पिता

बता दें कि पीड़िता गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी कैंपस में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है. घटना के दिन मृतक छात्रा कॉलेज से प्रैक्टिकल देकर लौट रही थी, इस दौरान मनचले अपराधी ने उसके उपर हमला बोल दिया. छात्रा की मृत्यु की जानकारी उसके परिजनों ने दी है. परिजनों ने बताया कि मौत करीब 11 बजे हुई है.