Uttar Pradesh Panchayat Election 2021: यूपी पंचायत चुनाव में 3.19 लाख उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
मतगणना (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 3 मई : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (Uttar Pradesh Panchayat Election) में कुल 3.19 लाख उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. एसईसी नेकहा, "पंचायत चुनावों में 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं. इसमें जिला पंचायत के सात सदस्य, पंचायत के 2,005 सदस्य और 3.17 लाख से अधिक सदस्य हैं, जो इस पंचायत चुनाव में निर्विरोध चुने गए हैं. कुल 178 उम्मीदवार ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिए भी निर्विरोध चुने गए थे."

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों की मतगणना रविवार सुबह शुरू हुई. एसईसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "मतों की गिनती तब तक जारी रहेगी जब तक सभी मतपत्रों की गिनती नहीं हो जाती. पूरी प्रक्रिया में दो दिन लग सकते हैं." एसईसी अधिकारी ने कहा कि आमतौर पर वोटों की गिनती आठ घंटे की शिफ्ट में होती है. एसईसी ने कहा कि हर मतगणना केंद्र में, एक स्वास्थ्य डेस्क स्थापित किया गया है जहां एक डॉक्टर दवाओं के साथ मौजूद है. यह भी पढ़ें : Election Results 2021: बंगाल और तमिलनाडु के रिजल्ट के बीच इस छोटे प्रदेश पर नही गई ज्यादा लोगों की नजर, चुनावी आंकड़े है बेहद दिलचस्प

एसईसी ने कहा, मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 जैसे बुखार, सर्दी और खांसी के लक्षण दिखाने वालों को अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को थर्मल स्कैनिंग से गुजरना पड़ा था. यह स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जीत के लिए जुलूसों पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए मतदान 29 अप्रैल को चौथे और अंतिम चरण में 75 प्रतिशत मतदान के साथ समाप्त हुआ. ग्राम पंचायत के वाडरें में 7.32 लाख से अधिक सीटों के लिए लाखों उम्मीदवार मैदान में थे, ग्राम पंचायतों में 58,176, क्षत्र पंचायतों में 75,852 और राज्य पंचायतों में 3,050 में चार चरणों में चुनाव हुए.