Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ की अभ्‍युदय कोचिंग की तर्ज पर डायट की पहल, फ्री TET कोचिंग की हुई शुरुआत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: प्रतियोगी छात्रों के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) का सबसे महत्‍वपूर्ण कदम अभ्‍युदय कोचिंग (Abhyudaya Coaching) की तर्ज पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्‍थान डायट में टीईटी, डीएलएड व बीएड अभ्‍यर्थियों के लिए ऑनलाइन निशुल्‍क कोचिंग (Free Coaching) की शुरूआत हो गई है. 15 अप्रैल को निदेशक बेसिक शिक्षा परीक्षा की तैयारियों से जुड़ा पहला विडियो डायट के अधिकारिक यू टूयब चैनल पर अपलोड करेंगे. इसके बाद से नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.

डायट के निदेशक डॉ पवन सचान बताते हैं कि पहले टीईटी अभ्‍यर्थियों के लिए ऑफलाइन निशुल्‍क कोचिंग का संचालन किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब यू टयूब व गूगल मीट के जरिए ऑनलाइन कोचिंग का संचालन किया जाएगा. उन्‍होंने बताया कि मंगलवार को पहले दिन ही अभ्‍यर्थियों को काफी अच्‍छा रूझान देखने को मिला है.

करीब 500 से अधिक अभ्‍यर्थियों में गूगल मीट में शामिल होने के लिए आवेदन किए थे, लेकिन गूगल मीट पर 100 से अधिक लोगों को जोड़ा नहीं जा सकता है, लिहाजा उनके लिए बाद में यू टयूब पर विडियो अपलोड कर दी गई. पहले दिन अभ्‍यर्थियों को 6 विशेषज्ञों ने मिल कर कैसे परीक्षा की तैयारी करें, कौन सी किताबों का चयन करें, कौन से विषय सबसे महत्‍वपूर्ण आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी. यह भी पढ़ें: UP: कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हुए आइसोलेट, सीएम कार्यालय के कुछ अधिकारी आए हैं पॉजिटिव

हर 15 दिन पर होगा मॉडल टेस्‍ट

डॉ पवन सचान बताते हैं कि अभ्‍युदय कोचिंग की तरह डायट में भी प्रतियोगी छात्रों के लिए नि:शुल्‍क कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है. इससे टीईटी, बीएड व डीएलएड की तैयारी कर रहे अभ्‍यर्थियों को काफी मदद मिलेगी. उन्‍होंने बताया कि 15 दिनों की ऑनलाइन कक्षाओं के बाद अभ्‍यर्थियों को मॉडल टेस्‍ट होगा, जो बिल्‍कुल टीईटी पैटर्न पर अधारित होगा। इससे अभ्‍यर्थी पढ़ाई के साथ परीक्षा की तैयारी भी अच्‍छे तरीके से कर पाएंगे. उन्‍होंने बताया कि हर 15 दिनों पर मॉडल टेस्‍ट का आयोजन किया जाएगा.