उत्तर प्रदेश: मेरठ में लैब से ब्लड सैंपल लेकर भागे बंदर, मचा हड़कंप
बंदर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जहां कोरोना महामारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चूका है, वहीं प्रदेश के मेरठ (Meerut) शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्यकर्मियों को एक अलग ही तरह के समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जी हां यहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को लगातार बंदरो के झुंड ने परेशान कर रखा है. शुक्रवार यानि आज मेडिकल कॉलेज में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बंदरों ने एक लैब टेक्नीशियन से ब्लड  सैंपल को ही छीन लिया.

इस घटना के पश्चात् वहां उपस्थित कर्मचारियों ने इन बंदरों के समूह को किसी तरह डरा धमकाकर उन्हें भगाया, लेकिन तब तक सारे सैंपल खराब हो चुके थे. सैंपल के खराब होने के पश्चात् जांच के लिए दोबारा सैंपल लिये गये हैं. बताया जा रहा है कि मेरठ में बंदरों के आतंक का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इन बंदरों के हमले से स्वास्थ्यकर्मियों को कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- विदेश की खबरें | घर में मास्क पहनना परिवार में कोरोना वायरस फैलने से रोकने में है मददगार : अध्ययन

वहीं बात करें उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 7 हजार 1 सौ 70 है. इसके अलावा राज्य में इस महामारी के चपेट में आने से 1 सौ 97 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा महामारी से अबतक 4 हजार 2 सौ 15 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं.