लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की गति लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण हालात दिनों दिन बिगड़ रही है. इस बीच यूपी सरकार ने राज्य में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के क्वारंटाइन (Quarantine) के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. नई गाइडलाइंस के मुताबिक राज्य में लौटने वाले सभी लोगों की जांच जिला प्रशासन करेगा. इस दौरान कोरोना के लक्षण वाले, लेकिन संक्रमित नहीं होने पर, उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जबकि बिना लक्षण वाले लोगों को 7 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा. उत्तर प्रदेश को गुजरात से Remediesvir Injection की 25,000 शीशियां मिली
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते एक हफ्ते से रोज रिकॉर्ड संख्या में संक्रमित सामने आने से प्रदेश में स्थिति बेहद विकराल होती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव यादव व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी भी बुधवार को इसके संक्रमण की चपेट आ गए हैं.
UP Addl Chief Secy (Health) issues directions on quarantine of migrant workers returning to the state.
Wworkers to be screened by dist admn. Those showing symptoms, but are not infected, will be sent to 14-day home quarantine, 7-day home quarantine for the asymptomatic ones. pic.twitter.com/DQG9D94oAM
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2021
महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बड़े शहरों में लॉकडाउन जैसे सख्त प्रतिबंध लगाए गए है. ऐसे में उन राज्यों में रहने वाले प्रवासी अपने राज्य लौट रहे है. दरअसल सालभर पहले कोरोना महामारी के कारण झेली परेशानियों को प्रवासी मजदूर अभी तक भूले नहीं हैं. तमाम बड़े राज्यों में कोरोना के बढते मामलों को देख एकबार फिर सभी अपने घर तेजी से लौट रहे है.
वहीं, उत्तर प्रदेश में बुधवार को भी बीते 24 घंटे में 20,510 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि बीते 24 घंटे में लखनऊ में सर्वाधिक 5433 मरीज मिले हैं. इसी तरह प्रयागराज में 1702 कानपुर नगर में 1221, वाराणसी में 1585 मरीज मिले है. इस अवधि में प्रदेश में कुल 68 संक्रमितों की मौतें भी हुई हैं. हालांकि 24 घंटे में 4,517 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक भी हुए है. प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 11 हजार 835 है.
दूसरी और राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है. बुधवार तक 83,49,009 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 13,93,075 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं. इस प्रकार कुल 97,42,084 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है. (एजेंसी इनपुट के साथ)