Raksha Bandhan 2023: 30 अगस्त को भाई-बहन का त्योहार रक्षा बंधन है. यूपी की योगी सरकार ने इस मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. यूपी सरकार पिछले वर्ष की तरह इस साल भी रक्षा बंधन के दिन महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा (Raksha Bandhan Free Bus Service) की सुविधा मुहैया कराएगी. हालांकि अभी सरकार की तरफ से आधिकारिक एडवाइजरी जारी नहीं की गई है.
परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त की रात से 30 अगस्त तक महिलाओं के लिए निशुल्क सेवा रहेगी. इसकी तैयारी की जा रही हैं. शासनादेश मिलते ही एडवाइजरी जारी की जाएगी. Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं तक पहुंचें राजग सांसद, पीएम मोदी का आदेश
महिलाएं रक्षा बंधन के दिन दूर-दराज में रहने वाले भाइयों को राखी बांधने जाती हैं. ऐसे में योगी सरकार महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देगी. ये सुविधा योगी सरकार 2017 में सत्ता संभालने के बाद से हर साल देती रही है.
कौशांबी बस डिपो से 162, गाजियाबाद डिपो से 58 व साहिबाबाद डिपो से 180 बसों का संचालन किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर अनुबंधित बसों को भी चलाया जाएगा। बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। जिससे लोगों को परेशानी न हो.
रक्षाबंधन 2023 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2023 Muhurat)
30 अगस्त 2023 - शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन दोपहर में राखी बांधना सबसे शुभ माना जाता है लेकिन इस साल 30 अगस्त को सुबह से रात तक भद्रा रहेगी. ऐसे में जो लोग रात को राखी बांधना चाहते हैं वह इस दिन रात 09.02 मिनट के बाद रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं.
31 अगस्त 2023 - वहीं जिन घरों में रात को राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता है वह लोग 31 अगस्त को सुबह 07:05 से पहले राखी बांध सकते हैं, क्योंकि इसके बाद भाद्रपद की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी. अमृत काल मुहूर्त सुबह 05:42 बजे से सुबह 07:23 तक है. इस दिन सुबह में सुकर्मा योग भी होगा, साथ ही भद्रा की बाधा भी नहीं रहेगी.