गोरखपुर: शुक्रवार से पूर्वी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिलों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को नभ, जल व थल तीनों मार्गों से बाढ़ की स्थिति जानने के लिए तूफानी दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने जहां सिद्धार्थनगर, महराजगंज और गोरखपुर जिले में बाढ़ का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया, राहत शिविरों में जाकर प्रभावितों से मिले तो वहीं सहजनवा के भुआ शहीद गांव में वह एनडीआरफ के लाइफ बोट से पहुंचे.
सहजनवा से सड़क मार्ग से बाढ़ का हाल जानते हुए गोरखपुर स्थित लालडिग्गी राहत शिविर आए. यहां से गोरखनाथ मंदिर तक सड़क मार्ग से जाते हुए शहरी क्षेत्र में भी जलभराव का जायजा लिया. Uttar Pradesh Flood: सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौरी-चौरा में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी
आपके साथ, आपकी सरकार...
जनपद गोण्डा में... pic.twitter.com/surTTOLr3M
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2021
आपकी सुरक्षा, हमारा दायित्व; हर जरूरतमंद तक पहुंचेगी मदद...
जनपद बलरामपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं राहत सामग्री वितरण... pic.twitter.com/tC1bLwWuTq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 3, 2021
परवाह नहीं मझधारों की, बाढ़ों का तो आना-जाना है।
असहाय न समझिए साथी, हमें आपका साथ निभाना है।। pic.twitter.com/kQLprER7jY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2021
तमाम जगहों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए मुख्यमंत्री योगी सहजनवा पहुंचे. यहां राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने और राहत सामग्री बांटने के बाद वह कसरवल में एनडीआरएफ की लाइफ बोट में सवार होकर उफनाती नदी के बीच होते हुए भुआ शहीद गांव में पहुंचे.
सहने पड़ें कष्ट असंख्य भले ही,
जन-जन की सेवा अविराम करूंगा।
है लोक कल्याण की भीष्म प्रतिज्ञा,
पूर्ण करने को सदैव गतिमान रहूंगा। pic.twitter.com/iPe0VaUMiI
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 4, 2021
सीएम योगी ने यहां भी प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया, उनकी परेशानी जानी और आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी को कोई दिक्कत नहीं होने पाएगी. सीएम ने इस दौरान कई बच्चों को दुलारा अपनी गोद में खिलाया. यहां महिलाएं योगी को खूब आशीष लुटाती नजर आईं.