Road Accident In Kaushambi: यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से बालू से लदा ट्रक स्कार्पियो पर पलटा, 8 लोगों की मौत
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI)

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 8 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब स्कार्पियो कार बालू से लदा हुआ ट्रक पलट गया. इस हादसे के बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग जो घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है. हादसा तकरीबन सुबह के 3 बजे करीब हुआ, इस दौरान स्कार्पियो कार में दस लोग सवार थे. सभी सवार एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. कार में 6 महिलाएं और दो बच्चे भी सवार थे. हादसे की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ.

स्कॉर्पियो कार के अंदर 8 व्यक्ति सवार थे, जिस पर ट्रक पलट गया. ड्राइवर समेत 7 लोगों की तुरंत मौत हो गई. ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से वह पलट गया था. आगे की जांच की जा रही है. वहीं, इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की बात भी कही. Madhya Pradesh: पत्नी पर धर्म परिवर्तन का दवाब डालने वाला पति गिरफ्तार.

सीएम योगी ने जताया दुख:-

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर इनोवा कार यूपी रोडवेज बस से जाकर टकरा गई थी. हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए. इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत (4 Dead) हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया था.