उत्तर प्रदेश: आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की
बिजली (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गुरूवार यानि आज आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई. इनमें से देवरिया में 9, कुशीनगर, फतेहपुर, बलरामपुर व उन्नाव में 1-1, बाराबंकी में 2, अंबेडकनगर में 3 और प्रयागराज में 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए उनके परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल देने के निर्देश दिए हैं.

स्थानीय लोगों से मिल रहीं खबरों के अनुसार, देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुरुवार को आसमान से कड़कती बिजली गिरने से सात साल की एक बच्ची और एक किसान समेत नौ लोगों की मौत हो गई. वहीं नौ लोग झुलस गए. इसमें से अधिकांश लोगों पर वज्रपात उस समय हुआ जब वे अपने खेत में काम कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में घूस मांगने वालों की अब खैर नहीं, सरकारी की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी

इससे पहले बीते बुधवार को भारी बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नौ अन्य झुलस कर जख्मी हो गए थे. अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने से टिटिहरा गांव के माताप्रसाद (50) की मौत हो गयी और महेंद्र व बाबू घायल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि फतेहपुर जिले में चांदपुर क्षेत्र में सुदामा (48) और खखरेरू में बेला (55) नामक महिलाओं की मौत हो गयी और अंशिका नामक बच्ची जख्मी हो गई . उन्होंने बताया कि बांदा जिले के बदौसा क्षेत्र में तुर्रा गांव में तीन लोग आकाशीय बिजली से झुलसकर घायल हो गए. महोबा जिले के पनवाड़ी कोतवाली के रिकवाहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन अन्य झुलस गए हैं.सभी घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.