बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सरेआम फायरिंग, हॉस्टल के बाहर छात्र की गोली मारकर हत्या
पुलिस मामले की जांच जुट गई है ( फोटो क्रेडिट - ANI )

उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र छात्र गौरव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने से घायल छात्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे कैंपस में तनाव फैल गया. जिसके बाद पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. मृतक छात्र गौरव सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में एमसीए का छात्र था. जो यूनिवर्सिटी के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्टल में रहता था.

मंगलवार की शाम गौरव बिड़ला छात्रावास के सामने खड़े हो कर अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था. उसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश उसे गोली मार कर फरार हो गए. फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:- भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत: UAE से लाया गया जैश आतंकी निसार अहमद, 2017 में सीआरपीएफ कैंप पर करवाया था फिदायीन हमला

हमले के बाद नाराज़ छात्रों ने जमकर नारेबाज़ी की. इसके बाद डीएम और एसएसपी बी मौके पर पहुंचे. पीड़ित छात्र के पिता BHU में ही काम करते हैं. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है.