UP: बड़ी लापरवाही! बुलंदशहर में बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा बेटा, हड्डी के डॉक्टर नहीं हैं, कहकर लौटाया गया, देखें वीडियो
(Photo Credits Twitter)

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था को लेकर बड़े- बड़े दावा करती है. लेकिन उसेक अस्पताल के डॉक्टरों के लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रहने वाले एक लड़के के पिता का पैर फैक्चर हो गया. एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बेटा कुछ लोगों के साथ पिता को एक ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा. लेकिन उसे यह कहकर अस्पताल से लौटा दिया गया कि अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर नहीं हैं. तीन दिन बाद लेकर आना.

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर बीमार पिता को लेकर ठेले पर अस्पताल लेकर पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है पीड़ित बुजुर्ग ठेले पर लेटा है. उसका बेटा और कुछ महिलाएं साथ में अस्पताल के बाहर इधर- उधर भटक रही है. यह भी पढ़े: अस्पताल की लापरवाही से मौत! मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने के मामले में 3 डॉक्टरों का हटाया गया, नर्सिंग अधिकारी निलंबित

अस्पताल की बड़ी लापरवाही:

दरअसल यूपी के बुलंदशहर निवासी ज्ञानचंद को गिरने की वजह से कमर की हड्डी टूट गई थी.  दर्द से कराहते परिवार वाले पहले एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाना चाहा. लेकिन जब एम्बुलेंस नहीं मिली तो  परिवार वाले एक ठेले पर लिटाकर अपस्ताल पहुंचे. लेकिन अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर मौजूद नहीं होने की वजह से पीड़ित को तीन दिन बाद आने को कहा गया. हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो साझा  करण  के बाद अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.