UP के आजमगढ़ में बड़ी लापरवाही, मुर्दाघर में चूहों और चींट‍ियों ने कुतर द‍िया लावार‍िस मह‍िला का शव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: मरने के बाद निर्जीव शरीर को सम्मान नहीं देना, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली बात होती है. ऐसा ही एक संवेदनहीनता का मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले से सामने आया है, जहां प्रशासन की लापरवाही से एक लावारिश महिला के शव के पोस्टमार्टम में न केवल देरी हुई, बल्कि शव को चूहों और चीटियों ने अपना निवाला बना लिया. इस मामले का खुलासा होने पर प्रशासन भी अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहा है. उत्तर प्रदेश में 352 और कोरोना मरीजों की मौत, 25,858 नये संक्रमित मिले

न्यूज़ एजेंसी इएनआई के मुताबिक आजमगढ़ जिले में चूहों और चींटियों द्वारा अस्पताल के शवगृह में रखे एक लावारिस शव को कथित तौर पर खाया गया. इस मामले पर जिले के सीएमओ ने सफाई देते हुए बताया "पुलिस ने संज्ञान लिया है और शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. प्रोटोकॉल के अनुसार, लावारिस शवों का पोस्टमार्टम मौत के तीन दिन बाद किया जाता है."

रिपोर्ट्स के मुताबिक आजमगढ़ के बलरामपुर मंडलीय चिकित्सालय में कुछ दिन पहले एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के शव को लेने के लिए भी कोई नहीं आया. जिसके बाद लावारिश लाश को मुर्दाघर में रख दिया गया. चार दिन तक उसका पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया और कुव्यवस्था के चलते शव को चूहों ने कुतर डाला.

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. उधर, इस खबर के मीडिया में आने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. हंगामा देख महिला के शव का तत्काल पोस्टमार्टम करावाने और फिर उसका अंतिम संस्कार करवाने की बात कही गई है. साथ ही इस मामले में दोषियों पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.