UP: बरेली के बैंक में बिना मास्क पहने पहुंचा शख्स, गार्ड ने मार दी गोली
बैंक के गार्ड ने ग्राहक को गोली मारी (Photo: ANI)

बरेली: कोरोना महामारी (COVID-19) के इस दौर में बचाव के लिए मास्क (Mask) पहनना बेहद जरूरी है, इसलिए लगतार लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की जा रही है. मास्क न पहनना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. आप संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में मास्क नहीं पहनने पर एक शख्स के साथ जो हुआ वह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल यहां बैंक में मास्क नहीं पहनने पर गार्ड ने एक ग्राहक को गोली मार दी. UP: गंगा के बढ़ते जलस्‍तर ने खड़ी की नई परेशानी, प्रयागराज में बाहर आने लगे दफनाए गए शव.

मामला बरेली स्टेशन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच का है. घायल ग्राहक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, हमला करने वाले गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि मास्क न पहनने को लेकर ग्राहक और गार्ड के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके गुस्साए गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी.

पुलिस जांच जारी 

गार्ड ने ग्राहक के  पैर में गोली मारी जिसके बाद बैंक में मौजूद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. बरेली, एसएसपी ने बताया, "जिस ग्राहक को गोली लगी है वह रेलवे कर्मचारी है. घायल ग्राहक को अस्पताल ले जाया गया और वह खतरे से बाहर है. गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है. जांच जारी है."

आरोपी गार्ड का नाम केशव है. गार्ड ने जानबूझकर गोली चलाने से इनकार कर दिया. गार्ड ने कहा कि गलती से गोली चल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मामले में अभी तक पीड़ित राजेश कुमार का पक्ष सामने नहीं आया है.