लखनऊ:- अपराधी कितने भी शातिर क्यों न हो जाएं लेकिन पुलिस के चंगुल से बचना नामुमकिन होता है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश की पुलिस ने एक बार फिर से कर दिखाया. दरअसल यूपी के संभल के जनपद में बहजोई थाना इलाके के मड़नपुर गांव में 7 साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया. जिसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. फिर बच्चे के परिजनों को अपहरणकर्ताओं ने फोन किया और उनसे 6 लाख रूपये की मांग की. जिसके बाद परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने लिए जाल बिछाने लगी और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज 6 घंटों में आरोपियों के चंगुल से बच्चे को छुड़ा लिया.
दरअसल मड़नपुर गांव में एक 7 साल का बच्चा अचानक गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों उसकी तलाश की. लेकिन बच्चा नहीं मिला. लेकिन बच्चे के गायब होने के कुछ समय बाद उन्हें एक कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि 7 वर्षीय हिमांशु उनके पास है. अपराधियों ने बताया कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपियों ने हिमांशु के पिता से 6 लाख रूपये की मांग की.
1/2. @sambhalpolice ने बच्चे का अपहरण करने वाले तथा 06 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ताओं को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर बच्चे को किया सकुशल बरामद।@Uppolice @dgpup @KPGBJP @CMOfficeUP @UPGovt @PrashantK_IPS90 @adgzonebareilly @digmoradabad @IPSYAMUNA1 pic.twitter.com/5SOivf1oVc
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) November 12, 2020
वहीं, आरोपियों के कॉल के बाद बच्चे के पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस मामलें की जांच में जुट गई. इस घटना के महज 6 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बच्चे को उनके मां-बाप को सौंप दिया गया.