वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 11 दिसंबर: मणिपुर (Manipur) यूनिवर्सिटी के बर्खास्त वाइस चांसलर प्रोफेसर आद्या प्रसाद पांडे (Adhya Prasad Pandey), उनकी पत्नी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व एमएलसी वीणा पांडे (Vina Pandey) और उनको दो बेटों के खिलाफ दहेज अधिनियम और घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनकी बहू की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया. पुलिस इंस्पेक्टर महेश पांडे (Mahesh Pandey) ने नेहा पांडे (Neha Pandey) की शिकायत पर कहा, उनके ससुर आद्या प्रसाद पांडे, सास वीणा पांडे, पति डॉ. शिवेश पांडे (Dr. Shivesh Pandey) और शिवेश के भाई डॉ. नीलेश पांडे (Dr. Nilesh Pandey) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2014 में शिवेश से हुई थी और तब से शिवेश को 25 लाख रुपये के वाहन देने की मांग को पूरा नहीं करने के कारण उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: मथुरा: उत्तर प्रदेश में लड़की को अगवा करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, FIR दर्ज.
उन्होंने दावा किया कि वह पिछले छह वर्षों से अपने ससुराल वालों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित की जा रही हैं और रिश्तेदारों के हस्तक्षेपर पर भी चीजें ठीक नहीं हुईं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी.