बरेली, 10 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर डंपर और कार के बीच टक्कर में आठ लोगों की जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. हादसा शनिवार रात को हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा टायर फटने के कारण हुआ, जिसके बाद दूसरी तरफ उत्तराखंड के किच्छा से रेत-बजरी लेकर आ रहे एक डंपर से टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे वाहनों में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस बीच फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि, अंदर से लॉक होने के कारण कार के अंदर फंसे सभी यात्री जिंदा जल गए. यह भी पढ़ें : Sukhdev Singh Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद दोनों शूटरों को लाया गया दिल्ली, पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस को सौंपा जाएगा- VIDEO
Uttar Pradesh Road #Accident: Eight Killed As Car Collides With Truck and Catches Fire After Being Dragged On Highway Near Bhojipura... #CarAccident #RoadAccident #Bhojipura #Bareilly #UttarPradesh pic.twitter.com/gqQxbcP94L
— Devesh (@Devesh81403955) December 10, 2023
हादसा उस वक्त हुआ जब कार सवार आठ लोग बरेली से बहेड़ी लौट रहे थे. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार में सवार सभी लोगों की मौत की पुष्टि की. पुलिस टीम ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गई.