Atique Ahmed: 'पुलिस ने मेरे पति की हत्या की सुपारी ली', माफिया अतीक अहमद की पत्नी ने CM योगी को लिखा पत्र
(Photo Credit : Twitter)

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेत्री शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इसके साथ ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है.

बेटों को घर से उठा ले गई पुलिस

अतीक अहमद की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके बेटों धूमनगंज पुलिस शुक्रवार की रात घर से उठाकर ले गई है और अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है, थाने की पुलिस के उनके बारें में कोई जानकारी नहीं दे रही है. ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश को गोली मारे जाने के बाद प्रयागराज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया अंतिम संस्कार (VIDEO)

अतीक अहमद के परिवार पर कसा शिकंजा

आपको बता दें कि प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की सरेआम हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है.

अतीक अहमद के बेटे असद का सरेंडर

उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. असद उमेश पाल पर गोलियां बरसाने वालों में से एक आरोपी है.असद गोलियां चलाता सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है. उमेश पाल और गनर की हत्या के मामले में यूपी पुलिस बाहुबली अतीक अहमद से पूछताछ करेगी. अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है.

क्या है मामला

प्रयागराज में शुक्रवार को उमेश पाल और उसके गनर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे. उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी. इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई. बदमाशों ने इस हत्याकांड को  44 सेकेंड में अजाम दिया.