Serial Killer Arrested in Bareilly: उत्तर प्रदेश पुलिस ने आज यानी 9 अगस्त को बरेली में सिलसिलेवार हत्याओं के आरोपी कुलदीप नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कुलदीप की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने संदिग्ध का स्केच जारी किया था. उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले चौदह महीनों में कथित तौर पर इसी तरह की 9 महिलाओं की हत्या की गई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सभी हत्याएं 25 किलोमीटर के दायरे में हुई थीं. पीड़ित 45 से 55 साल की उम्र की महिलाएं थीं.
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस ने साइको किलर कुलदीप को गांव बाकरगंज, थाना नवाबगंज से गिरफ्तार किया है. उसने 9 महिलाओं की साड़ियों से गला घोंटकर हत्या की थी. महिलाओं की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए 22 टीमें बनाई गई थीं. इस ऑपरेशन को 'ऑपरेशन तलाश' नाम दिया गया था.
Accused Arrested in Bareilly Serial Murders
This is Kuldeep, the serial killer arrested today in UP's Bareilly murder of at least 9 women. This is the sketch (left) released by the police a day ahead of his arrest. It matches with the actual picture to the point that the sketch artist has got even the crease and shadow on… pic.twitter.com/lNpcx4Rkfo
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 9, 2024
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने 6 वारदातें कबूल की हैं. वह महिलाओं से कुंठित था. हत्या से पहले वह महिलाओं से बात करता था, इसके बाद उनसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता था. जब महिलाएं मना करती थीं, तो वह साड़ी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर देता था.