Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. जिले के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई (SP Krishna Kumar Bishnoi) ने मीडिया से बातचीत बताया कि उपनिरीक्षक दीपक राठी ने संभल हिंसा मामले में 800 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक के बेटे सोहेल इकबाल को आरोपित किया गया है. इन दोनों ने हिंसक भीड़ को भड़काने का काम किया है.
वहीं एसपी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि बर्क को पहले भी नोटिस दिया गया था. उन्होंने पहले भी उत्तेजक भाषण दिए थे और उसे ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था. इसके बाद भी उत्तेजक भाषण दिए .यह भी पढ़े: Sambhal Violence: संभल हिंसा पर राहुल और प्रियंका ने योगी सरकार को घेरा, लगाया पक्षपात का आरोप
सम्भल हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई:
#WATCH | Uttar Pradesh: Sambhal SP Krishna Kumar Bishnoi says, "...Our sub-inspector Deepak Rathi who was injured yesterday has filed a complaint against 800 people. Zia Ur Rehman Barq and Sohail Iqbal have been made accused. He said they instigated the mob. Barq was given notice… pic.twitter.com/0uvN0jOjJn
— ANI (@ANI) November 25, 2024
संभल हिंसा में अब तक 23 लोग गिरफ्तार:
एसपी एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस घटना में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में जिन आरोपियों के खोलाफ़ केस दर्ज किया गया है. उन सभी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानें SP सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने क्या कहा:
वहीं संभल हिंसा पर संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस हिंसा को पूर्व नियोजित बताया है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह एक प्री-प्लान घटना है और अफसोस की बात यह है कि प्रदेश और देश के अंदर मुस्लिम समाज के लोगों को टारगेट करके काम किया जा रहा है। इससे ज्यादा बुरा हाल आजादी के बाद कभी नहीं हुआ होगा.