UP Dupatta-Pulling Case: उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और दुपट्टा खींचने के दौरान हुए हादसे में लड़की की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को लेकर राजस्थान के एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस की तरफ से दंडित किये जाने के बाद दो आरोपियों के पैर टूट गए. जिसके बाद उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है. वायलर वीडियो में भी देखा जा सकता है कि तीनों आरोपियों के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और वे जमीन पर अपने दोनों हाथों के बल खिसकते हुए जा रहा है. हालांकि पाया गया कि यह वीडियो फर्जी है. इसके साथ ये तीनों आरोपी यूपी के नहीं हैं.
Video:
कानून तो पहले भी था,
राजदंड किसके हाथ में है ये मायने रखता है!!
ये वही जाहिल जिहादी शाहबाज़ और अरबाज है जिसके दुप्पटा खींचने से अंबेडकर नगर में हमारी नाबालिग हिन्दू बेटी को जान गवानी पड़ी है ….गिद्धों की क़ौम आई नहीं छाती पीटने क्योंकि एजेंडा नहीं सेट हो रहा !! pic.twitter.com/o1G11uu7RO
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) September 23, 2023











QuickLY