UP Dupatta-Pulling Case: छेड़छाड़ के दौरान दुपट्टा खींचने से सड़क पर गिरी लड़की की मौत मामले में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर दावा, पुलिस द्वारा दंडित किये जाने पर पैर टूटने पर चढ़ा प्लास्टर? जानें वायरल वीडियो का सच
(Photo Credits Twitter)

UP Dupatta-Pulling Case: उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिले में 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और दुपट्टा खींचने के दौरान हुए हादसे में लड़की की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन आरोपियों को लेकर राजस्थान के एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यूपी पुलिस की तरफ से दंडित किये जाने के बाद दो आरोपियों के पैर टूट गए. जिसके बाद उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है. वायलर वीडियो में भी देखा जा सकता है कि तीनों आरोपियों के पैर पर प्लास्टर चढ़ा हुआ है और वे जमीन पर अपने दोनों हाथों के बल खिसकते हुए जा रहा है. हालांकि पाया गया कि यह वीडियो फर्जी है. इसके साथ ये तीनों आरोपी यूपी के नहीं हैं.

Video: