सहारनपुर, 22 जुलाई : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के मिजार्पुर इलाके के गांव कासमपुर के पास स्थित ग्लोकल यूनिवर्सिटी के परिसर में एक तेंदुआ और उसके शावक को घूमते हुए देखा गया. इससे इलाके में दहशत फैल गई. वन अधिकारियों ने छोटी-छोटी टीमों का गठन किया और आसपास के इलाकों में तेंदुआ का पता लगाने के लिए अभियान चलाया, लेकिन अब तक कोई खबर नहीं मिली है.
वन विभाग के अनुसार, एक स्थानीय ने गुरूवार की सुबह ग्लोकल यूनिवर्सिटी के परिसर मे तेंदुआ और उसके शावक देखने की सूचना स्थानीय लोगो से प्राप्त हुई थी. लोगों को सलाह दी गई कि वे अपने घरों से खासकर सूर्यास्त के बाद बाहर न निकलें. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | महाराष्ट्र : सड़क के किनारे झोंपड़ी पर ट्रक पलटा, किशोरी की मौत
वन संरक्षक (सहारनपुर) ईश्वर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता इलाके की घेराबंदी करना है. जिला वन अधिकारी ने कहा कि फोरेस्ट टीम ने तेंदुए और उसके शावक को पकड़ने के लिए एक योजना बनाई है. जल्द ही इसको पकड़ लिया जाएगा.