उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक दिल दहला देने वाली हिट-एंड-रन घटना सामने आई है, जहां तेज़ रफ़्तार कार ने सड़क किनारे बैठे तीन बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है.
क्या हुआ था?
यह घटना फर्रुखाबाद के कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की है. हादसा तब हुआ जब तीन किशोर सड़क के किनारे बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे. अचानक, एक तेज़ रफ़्तार कार उनकी दिशा में आई और बिना किसी रुकावट के उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गई. इस हादसे में एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का वीडियो वायरल
इस भयानक घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीनों किशोर सड़क किनारे बैठे दिख रहे हैं. उस वक्त सड़क पर कोई ट्रैफिक नहीं था, लेकिन अचानक एक तेज़ रफ़्तार कार उनके पास से गुज़रती है और कुछ ही सेकंड में तीनों को कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है.
#WATCH | UP Hit-and-Run Case: 1 dead, 2 critical as speeding car crushes teens sitting on roadside in Farrukhabad.
TW: Disturbing Visuals#HitandRun #HitAndRunCase #Farrukhabad #UP #UPNews #CarAccident #Video pic.twitter.com/FOD0UHvPkE
— Republic (@republic) October 6, 2024
कार चालक फरार, जांच जारी
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और अभी तक पकड़ा नहीं गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुटी है. फर्रुखाबाद पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. वे पुलिस से मांग कर रहे हैं कि दोषी कार चालक को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. हिट-एंड-रन जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.