लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव (Mubarakpur Village) में गुरुवार की रात शादी समारोह के दौरान दुल्हन की जयमाल के बाद सिरफिरे प्रेमी अविनाश कुमार (Avinash Kumar) ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस के पूछताछ के बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी ने लड़की के घर बारात आने के बाद दुल्हे को भी धमकी दी थी कि वह बारात लेकर अपने घर लौट जाए, नहीं तो जिंदा नहीं लौटेगा. जानकारी के अनुसार आरोपी युवक पहले दुल्हे को ही मारना चाहता था. लेकिन मौक़ा ना पाकर उसने घर में घुसकर दुल्हन को ही गोली मार दिया.
पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की रात जयमाल कार्यक्रम के बाद दुल्हन काजल (20) की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात के बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात विवाह स्थल पर जयमाल कार्यक्रम के बाद तीन लोगों ने दूल्हे के साथ विवाद किया और बाद में दुल्हन की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर घर वाले दुल्हन जिस घर में बैठी थी. वहां पहुंचे तो देखा तो दुल्हन खून से लथपथ अवस्था में मृत पड़ी है. जिसके बाद घर में शादी मातम में फ़ैल गई. यह भी पढ़े: UP: मथुरा में सनसनीखेज वारदात, शादी समारोह में सिरफिरे प्रेमी ने दुल्हन को मारी गोली
बता दें कि गुरुवार के दिन दुल्हन के घर बारात आने के बाद रात करीब 1:30 बजे दूल्हा-दुल्हन के फेरे की तैयारियां चल रही थीं. उसी दौरान सिरफिरा अनीश कमरे में घुस आया और दुल्हन की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी. गोली आवाज सुनकर लोग घर में पहुंचते कि इसके पहले ही वहां से भाग खड़ा हुआ. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया.