लखनऊ: पूर्व बीजेपी सांसद के बेटे की संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) में शनिवार रात कथित तौर पर आपातकालीन वार्ड में बिस्तर की कमी के कारण मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बांदा के पूर्व बीजेपी सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा शनिवार रात 11 बजे अपने बेटे प्रकाश मिश्रा के साथ पीजीआई के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. हालांकि, ड्यूटी ऑफिसर ने बेड की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए मरीज को भर्ती करने से इनकार कर दिया. किडनी की बीमारी से पीड़ित प्रकाश मिश्रा ने करीब एक घंटे बाद अंतिम सांस ली. उत्तर प्रदेश के बलिया में अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो पलटा, चार की मौत और आठ घायल.
बेटे की मौत और उसे भर्ती करने से इनकार करने से नाराज मिश्रा इमरजेंसी वार्ड में ही धरने पर बैठ गये. रविवार सुबह चार बजे पीजीआई निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान और सीएमएस संजय धीरज मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद मिश्रा ने धरना समाप्त किया.
मामले की जांच के लिए पीजीआई प्रशासन की ओर से एक कमेटी गठित की गई है. रिपोर्ट आने के बाद घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमान ने रविवार को घटना की जांच के आदेश दिए. उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई और मरीज को भर्ती न करने पर डॉक्टर को फटकार लगाई. उन्होंने शनिवार रात इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीजों की पूरी सूची भी मांगी है. साथ ही जांच के लिए सीएमएस डॉ. संजय धीरज की देखरेख में एक कमेटी गठित की गई है. एमएस डॉ पालीवाड और आपातकालीन चिकित्सा प्रमुख भी समिति का हिस्सा हैं.