देवरिया, तीन सितंबर: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी (रुद्रपुर) जिलाजीत ने रविवार को बताया कि गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नगरौली गांव के रहने वाले शिक्षक परशुराम (65) शनिवार रात लगभग 10 बजे गांव लौट रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश को लेकर उनका विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. यह भी पढ़ें: Delhi Shocker: दिल्ली के जामिया नगर में यौन शोषण से परेशान नाबालिग ने ट्यूटर का पेपर कटर से गला काटकर की हत्या, गिरफ्तार
जिलाजीत के मुताबिक, इस घटना में परशुराम की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा कृष्ण चंद (22) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे देवरिया के महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिलाजीत के अनुसार, इस वारदात में मृतक का एक अन्य पुत्र रवि शंकर और पुत्री पिंकी व रिंकी भी घायल हो गईं.
उन्होंने बताया कि मामला एक विशेष समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिलाजीत ने बताया कि पुलिस ने मामले में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)