बदायूं (उत्तर प्रदेश), 24 जनवरी : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में संपत्ति विवाद को लेकर ऊंची जाति के लोगों के एक समूह ने 10 साल के एक दलित लड़के की कथित तौर पर हत्या कर दी. तीसरी कक्षा का छात्र रविवार शाम को लापता हो गया था और उसका शव घंटों बाद गांव के खेत में एक पेड़ से लटका मिला था.
यह घटना रफतपुर में हुई, जहां ऊंची जातियों और दलितों की मिश्रित आबादी है. वर्तमान ग्राम प्रधान दलित हैं. लड़के के परिवार के अनुसार गुरजीत जमीन के विवादित हिस्से के पास खेत में खेल रहा था, जब आरोपी लोगों ने लड़के को पकड़ लिया, गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसे एक पेड़ से बांध दिया. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : माता-पिता की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा
इलाके में कुछ ग्रामीणों को देख युवक भाग गए. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.