उत्तर प्रदेश: शॉपिंग मॉल तो खुलेंगे लेकिन मॉल के अंदर की दुकानें रहेंगी बंद, यहां जानें क्यों
मॉल | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

लखनऊ: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक कुछ नए नियमों के साथ आज देश भर में मॉल (Malls) खोले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी राजधानी लखनऊ (Lucknow) समेत सभी जगह आज से मॉल खोले जा रहे हैं, लेकिन यहां मॉल के अंदर की सभी दुकानें बंद रहेंगी. प्रदेश के आदर्श व्यापार मंडल (Adarsh Vyapar Mandal) के सभी व्यापारियों ने मिलकर ये फैसला किया है कि वे मॉल के अंदर की दुकानें नहीं खोलेंगे. उन्होंने शॉपिंग मॉल मालिकों से कुछ मांगें की हैं. इनके पूरे न होने की स्थिति में वे दुकानें खोलने को राजी नहीं हैं.

आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने बताया कि मॉल के मालिकों की मनमानी के खिलाफ यह फैसला लिया गया है. उन्होंने प्राधिकरण से की गई मांग को सामने रखा. उन्होंने कहा, 'मॉल में दुकानों के रेंट और कॉमन एरिया मेंटेनेंस की रकम को लॉकडाउन के दौरान ना लिया जाए. दूसरी बात यह कि अगले 12 महीनों तक रेंट और मेंटेनेंस फी को कम किया जाए.' यह भी पढ़ें- दिल्ली की सीमाएं खुलते ही सड़कों पर भारी ट्रैफिक, वाहनों की दिखी लंबी कतार. 

संजय गुप्ता ने बताया, 'शॉपिंग मॉल के मालिक दुकानदारों की मांग को सुन ही नहीं रहे हैं. ऐसे में दुकानदारों को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा. उनका कहना है कि मांग नहीं मानी गई तो आने वाले दिनों में भी दुकानों को बंद ही रखा जाएगा. सभी व्यापारियों ने फैसला किया है कि समस्या के समाधान के बाद ही वे दुकानें खोलेंगे.

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि करीब 100 कारोबारी इस मुहिम से जुड़ चुके हैं. ऐसे में ज्यादातर दुकानें बंद ही रहने वाली हैं. लखनऊ में आदर्श व्यापार मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिस पर सभी व्यापार इकाइयों ने सहमति जताई है. इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है.