नई दिल्ली, 8 जून: दिल्ली-नोएडा-डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) के पास दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सोमवार को भारी ट्रैफिक देखने को मिला. इससे एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं को खोलने का एलान किया गया था और सीमाएं खुलते ही बड़े पैमाने पर वाहन सड़कों पर उमड़ पड़े. डीएनडी, कालिंदी कुंज-नोएडा, गाजीपुर-दिल्ली और दिल्ली-गुरुग्राम सीमाओं पर बड़ी संख्या में वाहनों को लंबी कतार में देखा गया.
बिना उचित पास वाले कई लोग सीमाओं से लौट गए. भ्रम की स्थिति से सीमा पार करने को लेकर प्रतीक्षा करने का समय बढ़ गया और जाम की स्थिति बन गई क्योंकि ऑफिस आज से ऑफिस जाने वालों की संख्या भी बढ़ गई.
#WATCHTraffic congestion seen on Delhi Noida Direct (DND) Flyway . #UNLOCK1 pic.twitter.com/4LFjxyNTTk
— ANI (@ANI) June 8, 2020
केजरीवाल, जिन्होंने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ राष्ट्रीय राजधानी की सीमा को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला किया था, ने रविवार को घोषणा की थी कि सीमाओं को सोमवार से खोला जा रहा है.