UP: शामली में गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने नहर में लगाई छलांग
Drowning (Photo Credit: Pixabay)

शामली (उप्र), 18 मई: उत्तर प्रदेश के शामली में 18 वर्षीय आरोपी मल्ली गांव में गंगनहर में छलांग लगाकर पुलिस हिरासत से फरार होने में कामयाब हो गया. वह अपने बड़े भाई की हत्या का आरोपी है. पुलिस आरोपी मोहम्मद शोएब को उसके भाई का शव बरामद करने के लिए नहर पर ले गई थी. उसने पुलिस को बताया था कि उसने शव को नहर में फेंका था. यह भी पढ़ें: Assam: कामरूप जिले में पीएफआई का सदस्य गिरफ्तार

जैसे ही पुलिस आरोपी को लेकर नहर पर पहुंची, आरोपी पानी में कूद गया और गायब हो गया. सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा ने कहा, शोएब ने अपना अपराध कबूल कर लिया और जब हम उसे शव की तलाश के लिए ले गए, तो उसने अधिकारियों को धक्का देकर नहर में छलांग लगा दी. सोमवार को गागलहेड़ी थाने में मोहम्मद आवेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है और गोताखोरों को बुलाया गया है.