कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से नियम तोड़ने वालों की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के उल्लंघन के लिए 17585 FIR दर्ज की गई हैं और 22632 वाहन जब्त किए गए हैं. इतना ही नहीं फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के गई है. कार्रवाई में 12 टिकटॉक, 7 फेसबुक, 2 ट्विटर और 1 व्हाट्सऐप अकाउंट को ब्लॉक किया गया है. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के अवस्थी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी ANI को अवनीश के अवस्थी ने बताया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पीएम द्वारा लॉकडाउन को बढ़ाने का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को यूपी में सख्ती से लागू किया जाएगा और प्रदेश में समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा की आपातकालीन सेवाओं को शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश CM ने कहा कि प्रदेश में किसानों की फसल की कटाई की जा रही है, अनाज को बाजार तक पहुंचने में समस्या नहीं आनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाएगा, निशुल्क राशन वितरण की भी समीक्षा का निर्णय लिया गया है. यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आगरा मॉडल की तारीफ के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा.
योगी सरकार की कार्रवाई-
17585 First Information Reports (FIRs) have been registered & 22632 vehicles seized for violation of the #CoronavirusLockdown. In action against fake news-12 TikTok, 7 Facebook, 2 Twitter &1 WhatsApp accounts have been blocked:Awanish K Awasthi, Additional Chief Secretary (Home) pic.twitter.com/SsvSEHagxv
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2020
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा, उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की कार्यवाही को पूरी मजबूती के साथ लागू करेंगे. पूरी सरकार एवं प्रशासन, हजारों स्वयंसेवी संगठन व संस्थायें 23 करोड़ जनता की सेवा में दिन-रात लगकर कोरोना को परास्त करेंगे. कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा. सीएम योगी ने कहा भारत की 130 करोड़ जनता के उत्तम स्वास्थ्य व सुरक्षित भविष्य के लिए उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है. हम इसका स्वागत करते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस लॉकडाउन-2 में हम बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में हॉटस्पॉट की संख्या में भी इजाफा करेंगे. जिससे कि इसके संक्रमण को क्षेत्र विशेष तक ही सीमित कर सकें. इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में इसका असर अभी नहीं है, वहां भी सतर्कता बरती जाएगी. कोरोना वायरस के संक्रमण मुक्त क्षेत्रों में सख्ती को थोड़ा कम किया जाएगा. हमारा प्रयास इसके संक्रमण पर अंकुश लगाने का है.













QuickLY