कोरोना (Coronavirus) से जारी जंग में देशभर में आगरा मॉडल चर्चा का विषय बना हुआ था. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली प्रशंसा के ठीक एक दिन बाद से यहां के आंकड़े एक बार फिर बदल रहे हैं. आगरा में पिछले 24 घंटे में 30 नए केस सामने आए है जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है. जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने बताया कि जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 120 है. ताजा अपडेट के बारे में जानकारी देते हुए, प्रभु एन सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, "आगरा में COVID-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है, जिले में 30 नए मामले सामने आए हैं.
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया, जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 2264 सैंपल एकत्र किए गए हैं. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि फतेहपुर सीकरी के कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से 14 अन्य व्यक्ति इस संक्रमण की चपेट में आ गए. जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन सिंह ने कहा कि संक्रमित मरीजों में से कम से कम 60 लोग तब्लीगी जमात से हैं, ये कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे. यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का कहर जारी: देश में कोविड-19 से अब तक 308 लोगों की मौत, संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 9,152 हुई.
इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगरा को अपने COVID-19 प्रबंधन दृष्टिकोण के भाग के रूप में क्लस्टर रोकथाम रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए दावा किया था. इसमें कहा गया है कि क्लस्टर रोकथाम और प्रकोप रोकथाम योजनाओं के तहत, जिला प्रशासन ने उपरिकेंद्रों की पहचान की, नक्शे पर सकारात्मक पुष्टि वाले मामलों के प्रभाव को कम किया और जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई सूक्ष्म योजना के अनुसार विशेष कार्य बल तैनात किया.
शनिवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगरा मॉडल को रोल मॉडल बताते हुए पूरे देश को इसे फॉलो करने को कहा था, लेकिन इसके अगले ही दिन रविवार को आगरा में संक्रमण के 12 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ गए. इसके बाद आज 30 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसी के साथ आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है जो पूरे प्रदेश के जिलों में सबसे अधिक है.
कोरोना से जंग में आगरा मॉडल की तारीफ स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार ने की, लेकिन मामले बढ़ने से अब इस मॉडल पर सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर कहां पर चूक हुई जिसकी वजह से आगरा में कोरोना मरीजों की संख्या में इतना इजाफा हुआ है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोनो वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 483 है, जबकि पांच लोगों की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है. कुल 46 मरीज इस महामारी से ठीक हो चुके हैं.