कोरोना वायरस का कहर जारी: देश में कोविड-19 से अब तक 308 लोगों की मौत, संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 9,152 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी का कहर जारी है. कोविड-19 (COVID-19) से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में 21 दिनों के लिए जारी लॉकडाउन मंगलवार को खत्म हो रहा है. लेकिन कोरोना को लेकर देश में पैदा हुए मौजूदा हालात के चलते प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इसे बढ़ाने का ऐलान जल्द ही कर सकते हैं. वही महाराष्ट्र (Maharashtra), ओडिशा (Odisha) सहित कुछ राज्यों ने पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार के पार चली गई है. जबकि 308 लोगो की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है.

बता दें कि देश में कोरोना के 7,987 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 857 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कोरोना का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में देखने को मिला है. जहां कोरोना के मामले दो हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं.साथ ही 149 लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई है. जबकि 217 लोग इलाज के बाद रिकवर हुए हैं. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस से भारत में 24 घंटे में 273 लोगों की मौत, संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 8,447 हुई

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोना के चलते सबसे अधिक मौतें इटली, अमेरिका और स्पेन में हुई हैं. जानकारी के अनुसार कुल मौतों में से 70 फीसदी सिर्फ यूरोप में हुई हैं. विश्व में कोविड-19 की चपेट में 17 लाख से अधिक लोग हैं.